India Population is about to pass China : संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की जनसंख्या डिवीजन की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अगले 3 महीने में चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन सकता है. 1950 के बाद से भारत-चीन में दुनिया की जनसंख्या वृद्धि का अनुमानित हिस्सा 35% रहा है.
चीन ने 1980 में वन चाइल्ड पॉलिसी (One Child Policy) शुरू की थी और इस वजह से चीन की आबादी में भारी कमी भी दिखाई दी. हाल के वर्षों में चीन में ज्यादा बच्चे पैदा करने की अनुमति मिली लेकिन वहां औसत जन्म दर 1.2 ही है.
भारत की तेजी से बढ़ती आबादी में 4 में से लगभग एक शख्स 15 वर्ष से कम आयु का है और लगभग आधे लोग 25 वर्ष से कम आयु के हैं. चीन की आबादी लगभग 1.45 अरब है लेकिन 25 साल से कम उम्र के लोग आबादी का सिर्फ एक चौथाई हिस्सा हैं.
ये भी देखें- World Population: मंगलवार को फिलिपींस में किस बच्ची ने लिया जन्म?...और दुनिया की आबादी हो गई 8 अरब