Corona Update: कोरोना का प्रकोप पूरे भारत में जारी है. दिन-ब-दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच नए मामलों में भी कमी नहीं आ रही है. इस कड़ी में गुरुवार को देशभर में 12,591 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में 10,827 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं कोरोना के कुल मामलों की संख्या 65,286 पहुंच गई है.
उधर, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार जारी है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 1767 नए मामले आए हैं. इस दौरान 6 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1100 नए मामले सामने आये, जब