Weather News: देश में मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड और गंगा से सटे पश्चिम बंगाल में बुरी तरह से लू चलने वाली है. यहां हीटवेव की संभावना जताई गई है. यूपी के कई जिले प्रचंड लू की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर में चिलचिलाती धूप पड़ रही. जिससे लोग परेशान हैं.
बिजली, आंधी और तूफान
IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक में बिजली और आंधी के साथ तूफान आ सकता है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रतिघंटा रहने वाली है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है.
यहां होगी हल्की बारिश
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से, असम, मेघालय, केरल, माहे, रायलसीमा और तटीय और दक्षिण कर्नाटक में आंधी और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है. कोंकण एवं गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और अरुणाचल प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है.
बर्फबारी का अनुमान
IMD ने बताया है कि, अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें: Pakistan में महिला ने 6 बच्चों को एक साथ दिया जन्म...डॉक्टर्स भी हैरान