Indian Army Chopper Crashes: पायलट के ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सेना का एक छोटा विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि विमान को खराबी के कारण मंगलवार सुबह बिहार के गया जिले के बगदहा गांव में एक खेत में उतार दिया गया.
इस दुर्घटना में विमान में सवार दोनों प्रशिक्षु पायलट घायल हो गए. तकनीकी खराबी के कारण यह विमान हादसा सुबह करीब नौ बजकर 15 मिनट पर हुआ.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'प्रशिक्षण सत्र के दौरान विमान में खराबी आ गई और जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद विमान एक खेत में उतरा.'
उन्होंने बताया कि जिले के पहाड़पुर में गया-डोभी मार्ग पर स्थित प्रशिक्षण अकादमी के छोटे विमान में दो प्रशिक्षु पायलट सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं. गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची.