Indian Army: राजस्थान के रेगिस्तान में धूल उड़ाते ये शक्तिशाली वाहन भारतीय सेना के हैं. इंडियन आर्मी ने राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में लोंगेवाला और पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज मेंने दो दिन युद्ध अभ्यास किया और ये विजुअल उसी युद्धाभ्यास के हैं.
इस युद्धाभ्यास (war exercise) में सेना ने बिना हथियार दुश्मन के खात्मे की तकनीकों का प्रदर्शन और अभ्यास किया. भारतीय सेना के जवानों ने हथियार के बिना लड़ाई जीतने, दुश्मन को काबू करने और दुश्मन के हमले को नाकाम करने का अभ्यास किया.
यह भी देखें: Sedition Law:क्या "खत्म"हो गया राजद्रोह कानून? संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान से चली चर्चा
इसके अलावा आर्मी ने टैंक और हेलिकॉप्टर जैसे आधुनिक सैन्य उपकरणों के जरिए भी शक्ति प्रदर्शन किया. चूंकि यह अभ्यास राजस्थान के रेतीले हिस्से में हुआ इसलिए रेगिस्तान के लिए मुफ़ीद खास तरह के युद्ध कौशलों का अभ्यास भी भारतीय सेना ने किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन आर्मी ने दिखाया कि डेजर्ट वॉर गेम में पैदल सेना किस तरह काम करती है. हथियार छूट जाने, गोला बारूद खत्म हो जाने और पास में कोई हथियार न होने जैसी विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन को काबू में करने की तरकीबों का प्रदर्शन और अभ्यास भी भारतीय सेना ने किया.
इस दौरान भारतीय सेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे.