उत्तराखंड के ऋषिकेश में भारतीय सेना के जवानों ने 2 लड़कियों को डूबने ( Indian Army Rafting team rescues civilian girls in Rishikesh ) से बचा लिया. राफ्टिंग के दौरान दोनों लड़कियां राफ्ट से नीचे गिरकर नदी में बहने लगी थी लेकिन सेना के जवानों ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से दोनों को बचा लिया. इस रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टूरिस्ट डेस्टिनेशन ऋषिकेश में फूल चट्टी के पास यह हादसा हुआ. यहां राफ्टिंग कर रही लड़कियां राफ्ट से नीचे गिर गई थीं. तेज बहाव के साथ वह भी बहने लगीं. कोशिश के बावजूद वह किनारे पर नहीं आ पा रही थीं. इसी बीच जवानों ने फुर्ती दिखाकर पानी में छलांग लगाई और उन्हें बचा लिया..
बता दें कि मंगलवार को ही ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाते समय दिल्ली के एक टूरिस्ट की डूबने से मौत हो गई थी. शख्स की पहचान पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी निवासी अंकुश जोस के तौर पर हुई थी. SDRF के गोताखोरों ने कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अंकुश का शव 25 फीट गहरे पानी में चट्टानों के बीच फंसा मिला.