Indian Coast Guard: गुजरात में ATS के इनपुट के आधार पर इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने एक पाकिस्तानी नाव (Pakistani boat) को पकड़ा है. नाव से 40 किलो ड्रग्स बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी जब्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Sushant Singh : एक्टर की हत्या के नए दावे के बाद फिर चर्चा में केस, जानें इस 'मिस्ट्री केस' की हिस्ट्री
इस पाकिस्तानी नाव में 10 लोग सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. ICG ने बताया कि इनपुट के आधार पर ये ऑपरेशन चलाया गया था, इसके लिए आईजीसी ने अपने जहाज अरिंजय को पाकिस्तान से लगी समुद्री सीमार रेखा पर तैनात किया था. अब इस मामले में आगे की जांच और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.