अब खाना पकाने के लिए घरेलू गैस या किसी और तरह के ईंधन की जरूरत नहीं होगी. इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने बुधवार को एक ऐसा इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम (Solar Cooking Stove) लॉन्च किया, जो सौर ऊर्जा से खाना पकाने में मददगार होगा और जिसे चार्ज भी किया जा सकता है. इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रखरखाव पर कोई खर्च नहीं है. इस सौर चूल्हे के लिए न तो ईंधन की जरूरत है और ना ही लकड़ी की. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Petroleum Minister Hardeep Puri) ने इस चूल्हे को लॉन्च किया. जिसका नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) रखा गया है.
उद्धव ठाकरे ने छोड़ा सीएम आवास, एक क्लिक पर जानें Maharashtra Political Crisis Live Updates
एक परिवार के लिए बनेगा 3 टाइम का खाना
सौर ऊर्जा से चलने वाले इस इंडोर कुकिंग सिस्टम (Indoor Cooking System) को इंडियन ऑयल के रिसर्च एवं डेवलेपमेंट टीम ने बनाया है. इस कुकिंग सिस्टम की मदद से बिना किसी खर्च के चार लोगों के परिवार के लिए नाश्ता, दोपहर और रात का खाना आसानी से पकाया जा सकता है.
सूर्य नूतन की कीमत क्या होगी ?
इस कुकिंग सिस्टम की कीमत भी बेहद कम है. वर्तमान में ये सूर्य नूतन चूल्हा 15 हजार में उपलब्ध होगा. आगे मांग बढ़ने पर इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा, जिससे इसकी कीमतों में और कमी आएगी और ये आम लोगों की पहुंच में होगा. केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि प्रोडक्शन में निजी क्षेत्र के भी रुचि दिखाने की उम्मीद है. इस चूल्हे की लाइफ 10 साल है. यानी आपको एक बार खर्च करना है और फिर 10 सालों तक फ्री में खाना पकाना है.
Maharashtra Political Crisis: Eknath Shinde की Uddhav से बगावत या BJP का 'बदला', संकट के मायने क्या?