Dr Vishwaraj Vemala saved life of a passenger : भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने फ्लाइट में एक शख्स की जान बचाई. डॉ विश्वराज वेमाला अपनी मां को वापस होमटाउन बैंगलोर ले जाने के लिए यूनाइटेड किंगडम से भारत की उड़ान पर थे. इसी दौरान एक 43 वर्षीय शख्स को कार्डिएक अरेस्ट आया और वह गैलरी में गिर पड़ा.
डॉ. वेमाला ने उस शख्स के वाइटल की जांच की. एक बार कार्डिएक अरेस्ट के बाद यात्री को होश में लाया गया और वह डॉक्टर से बात करने भी लगा लेकिन अचानक ही उसे दूसरी बार कार्डिएक अरेस्ट आ गया..
मेडिकल सपोर्ट और यात्रियों से मिली वस्तुओं की सहायता से डॉ. वेमाला ने दो बार अपने साथी यात्री को पुनर्जीवित करने में कामयाबी हासिल की.
ये भी देखें- Hyderabad Viral Video: मम्मी पापा को मत बताना, कैंसर से जूझ रहे 6 साल के बच्चे ने डॉक्टर से मांगा प्रॉमिस