New Delhi Railway Station: भारत सरकार का रेल मंत्रालय इन दिनों भारतीय रेल की तस्वीर बदलने में जुटा हुआ है. इस क्रम में ट्रेनों के कोच से लेकर रेलवे स्टेशनों पर भी कई काम हो रहे हैं. कई स्टेशनों को तो इतना आधुनिक बनाया जा रहा है कि यहां आने वाले यात्री को मॉल या एयरपोर्ट जैसा अहसास हो. अब रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) का नया प्रस्तावित डिजाइन जारी किया है. यह डिजाइन इतना भव्य है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए.
रेलवे का कहना है कि पुनर्विकसित होने के बाद मौजूदा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ऐसा दिखेगा. इस डिजाइन को देखकर कहीं से भी नहीं कहा जा सकता कि यह कोई रेलवे स्टेशन है. ऐसा लग रहा है कि यह कोई आलीशान मॉल है या कोई अजूबा है.
रेलवे द्वारा प्रस्तावित नए डिजाइन की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. रेल मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, 'एक नए युग की शुरुआत: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित डिजाइन. ' इस रेलवे स्टेशन में विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी. हालांकि, यहां क्या-क्या चीजें खास होंगी, इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.
जानकारी के मुताबिक इस डिजाइन पर काम साल के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) को दिया गया है. पीपीपीएसी से जल्द ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि रेलवे देश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित कर रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News:प्रेमी संग भागने के लिए महिला ने 6 महीने के मासूम को नाले में फिंकवाया, वीडियो देख कांप जाएगी