Indian Weather News:भारत के उत्तरी भागों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ठंड की वजह से ठिठुरन और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 25 और 26 दिसंबर के लिए सर्द दिन व शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जाएगी.
आज सुबह पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई स्थानों पर घना कोहरा देखा गया. अगले 4 दिनों तक इनके सब-डिवीजनों के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर उच्च नमी रहेगी. इसका असर मौसम में दिखेगा.
इस बीच, क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे पर्यटकों को निराश होना पड़ा है क्योंकि पर्यटन स्थलों में बर्फबारी नहीं हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 दिसंबर को ताजा पश्चिमी विक्षोभ की संभावना के बाद राज्य के कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की है.