Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल गया है. उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड (Cold wave) पड़ने लगी है, तो कहीं बर्फबारी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से देश शीतलहर की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों के दौरान पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. वहीं यूपी के ज्यादातर इलाकों में दो से तीन दिन तक सुबह और शाम के वक्त घने कोहरे की आशंका है. दिल्ली एनसीआर में भी हल्की हवाओं और कम तापमान (temperature) के साथ ही घना कोहरा अगले 2 से तीन दिनों में देखा जा सकता है.
Bharat Jodo Yatra Update: दिल्ली में शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', लोगों में दिखा उत्साह
कश्मीर घाटी के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में सुधार के साथ ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो-तीन दिनों तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान गुरुवार की रात शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.