दिल्ली से देहरादून जा रही इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo Flight) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हुई है. बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी. विमान के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) से उड़ान भरी उसे तुरंत इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी जानकारी पायलट को लगी और उसने एटीसी को जानकारी दी इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार लिया गया.
Jitan Ram Manjhi Meets Amit Shah: शाह से मिले जीतन राम मांझी, जानिए क्या है प्लान
आपको बता दें कि इससे पहले भी इंडिगो की दिल्ली से चेन्नई जानेवाली फ्लाइट की इंजन में खराबी आ जाने के बाद 10 जून को वापस इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. डीजीसीए इस मामले की जांच रिपोर्ट अब तक सब्मिट नहीं कर पाई है. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इंडिगो प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद जताया है.