इंडिगो (IndiGo)की कन्नूर से दोहा जाने वाली फ्लाइट को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट (mumbai airport)पर डायवर्ट किया गया. एक ही दिन में ये तकनीकी खराबी का तीसरा मामला है. इससे पहले स्पाइसजेट और कतर एयरवेज की फ्लाइट (flight)में भी तकनीकी खराबी की घटना शुक्रवार को देखने को मिली. टेक्निकल ग्लिच के चलते इंडिगो की फ्लाइट को बीच रास्ते में ही मुंबई में लैंड कराया गया. एयरलाइन ने कहा, एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया.
ये भी देखे:नस्लवाद से ऋषि सुनक भी अछूते नहीं, खुद किया खुलासा
स्पाइस जेट की फ्लाइट की भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले शुक्रवार को ही स्पाइस जेट (spicejet)की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी की घटना सामने आई थी, जिसके चलते फ्लाइट की कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस विमान में 197 यात्री सवार थे. ये फ्लाइट सऊदी अरब के जेद्दा से कोझिकोड जा रही थी.
ये भी पढ़े:100 करोड़ का रहा प्रचार सामग्री का कारोबार, सदर बाजार में रही गर्माहट