इंडिगो (IndiGo) की दो घरेलू उड़ानें हवा में बाल-बाल टकराने से बच गईं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल 9 जनवरी की सुबह इंडिगो एयरलाइंस के दो विमानों ने बेंगुलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरी और हवा में दोनों जहाज़ इतने करीब आ गए कि खतरनाक स्थिति बन गई. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने डीजीसीआई (DGCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बुधवार को ये जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया है कि इस घटना की जानकारी किसी लॉगबुक में दर्ज नहीं की गई और न ही इसके बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AII) को सूचना दी गई. डीजीसीए के अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा है कि रेगुलेटर इस घटना की जांच कर रहा है और जो लोग इसमें गुनहगार पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Gujarat: सूरत में चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, एक महिला की जलकर मौत