Indira Gandhi: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर देश उन्हें याद कर रहा है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया, “उनकी जयंती पर, भारत की पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि.”
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी समाधि शक्ति स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे