Gurugram Firing: एक शराब की दुकान में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत

Updated : Jun 17, 2023 14:20
|
Editorji News Desk

हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार को एक वाइन शॉप में अंधाधुंध फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. मानेसर के एसएचओ अवित कुमार ने बताया कि गुरुग्राम में पचगांव के पास एक शराब की दुकान पर दो लोगों ने ग्राहकों और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे एक शख्स की मौत हो गई और एक घायल है.

ये भी  पढ़े:जूनियर के यौन उत्पीड़न का मामला, तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी को 3 साल जेल की सजा

फिलहाल पुलिस शूटरों की पहचान और मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को रात करीब साढ़े आठ बजे पचगांव में हुई, जब दो लोग दुकान पर पहुंचे ओर 15 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं. अधिकारी के मुताबिक, घटना में तीन ग्राहकों-उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के भाहिला गांव निवासी संदीप और राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले देवराज शर्मा व राजेंद्र प्रसाद को कई गोलियां लगीं.

शराब की दुकान के मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास एक विदेशी नंबर से फोन आया था और फोन करने वाले ने उनसे दुकान उसके हवाले करने के लिए कहा था. बोहरा कलां गांव के निवासी सिंह ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद उन्हें फिर उसी नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने हमले की जिम्मेदारी ली.

उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मैं शराब की दुकान के पीछे स्थित कार्यालय में था और गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आया। मैं हमलावरों पर चिल्लाया, जिसके बाद वे घटनास्थल से भाग गए। इसके बाद मुझे एक विदेशी नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि यह सब उसे दुकान नहीं सौंपने का नतीजा है। फोन करने वाले ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।’’

Hariyana

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?