मध्य प्रदेश में इंदौर के राऊ में बुधवार को 5 मंजिला पपाया ट्री होटल में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते होटल के सभी मंजिल तक फैल गई. कमरों में धुआं भर गया और अफरातफरी मच गई.
मंजिल हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़िया और टैंकर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. बताया जा रहा है कि सबसे पहले होटल के कैफेटेरिया में आग लगी, जो तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई. दो फ्लोर तो पूरी तरह जल गए. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि होटल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.