Stepwell Collapsed at Indore Temple: रामनवमी के दिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Bileshwar Mahadev Jhulelal Mandir) में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से करीब 25 लोग उसमें गिर गए थे. बताया जा रहा है कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है.
बावड़ी 40 फीट गहरी है. रस्सियों की मदद से लोगों का रेस्क्यू किया गया. बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है.
जानकारी मिली है कि मंदिर में हादसा हवन के दौरान हुआ. बावड़ी की छत पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. 25 से ज्यादा लोग यहां बैठे थे. तभी ये छत ज्यादा वजन होने की वजह से ढह गई. यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है.
ये भी देखें - Ram Navami: आंध्र में पलक झपकते ही सुलग उठा पंडाल... राम नवमी के उत्सव में हादसा