indore sex racket: इंदौर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस सेक्स रॉकेट के आरोपियों को छोड़ने जा रही थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस कमिश्नर हाउस (Police Commissioner House) का घेराव कर लिया और पुलिस पर मिलीभगत से आरोपियों को छुड़ाने का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि पुलिस (Indore police) की मिलीभगत के चलते ये सभी लम्बे समय से यहां जिस्मफरोशी (Sex Racket in Indore) का धंधा चला रहें थे. मामला तो यहां तक पहुंच गया कि लोग पुलिस अधिकारियों से ही बहस करने लगे. हालांकि बाद में लोगों का गुस्सा शांत हुआ, जिसके बाद स्थानियों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर जल्द कार्रवाई की मांग की.
UP news: आगरा में शादी वाले घर में अचानक फटा सिलेंडर, दो महिलाओं की मौके पर मौत
बता दें पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा एवेन्यू वेरी केराका है. यहां 11 फरवरी को एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. उसके पास से ड्रग्स और अनैतिक सामान बरामद हुआ था. वहां से एक विदेशी महिला को भी पकड़ा गया था. उस समय पुलिस ने शख्स को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की थी. शख्स के जेल से छूटने पर ही स्थानीय भड़के थें.