मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर नगरपालिका ने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) पर बुलडोजर चलाकर मंदिर में अवैध निर्माण (illegal construction) को ध्वस्त कर दिया. दरअसल, यह कार्रवाई प्रशासन ने हादसे के बाद की, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार सुबह स्थानीय प्रशासन ने पहले हिंदू देवी -देवताओं की मूर्तियां अन्य देवस्थान में पहुंचाईं, फिर मंदिर के आसपास से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की.
ये भी पढ़ें : MP News: देखते ही देखते IAS अधिकारी का कुत्ता फरार...! तलाश के लिए चस्पा किए गए पोस्टर
जानकारी के मुताबिक, मंदिर परिसर के आस-पास करीब 10,000 वर्ग फुट जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए हैं.