Nupur Sharma Security: मशहूर लेखक सलमान रूश्दी पर अमेरिका में हुए हमले के बाद भारत में खुफिया एजेंसियां नूपुर शर्मा की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई हैं. पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद नूपुर शर्मा लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर है. इस बात को और बल तब मिला जब भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद अलकायदा (एक्यूआईएस) ने जून में अपने एक प्रवक्ता के जरिए एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि नुपूर के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान का बदला लिए जाने की बात कही गई थी.
भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद अलकायदा के प्रवक्ता ने बयान में कहा था कि पैगंबर पर नूपुर शर्मा के बयान का बदला लेने के लिए वह दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मुंबई में खुद को उड़ाने को तैयार हैं. सिर्फ इतना ही नहीं यह भी कहा गया था कि अगर हम मोहम्मद पैगंबर के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते तो हम तबाह हो जाएंगे. गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर पहले ही भारत में उदयपुर और अमरावती में दो लोगों की हत्या हो चुकी है. उदयपुर में टेलर कन्हैया की दुकान में घुसकर उसका गला रेत दिया गया था. वहीं अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी.