बिहार (Bihar) में हिंसा के बाद अब हालात काबू (situation is under control) में हैं. हालांकि बिहार शरीफ (bihar sharif) में चौथे दिन भी धारा 144 लागू है और स्कूल कॉलेज अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिये गये हैं. बिहारशरीफ समेत कई इलाकों में इंटरनेट सेवा 4 अप्रैल तक के लिए बंद है. अशांति फैलाने के आरोप में अब तक यहां 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सासाराम में भी अब तक 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Indore Temple Accident: मौत के बाद जागा प्रशासन, मंदिर के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
वहीं बिहार शरीफ के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का कहना है कि शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है. लोग भी बाहर निकल रहे हैं. हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है. संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.