राजस्थान के भीलवाड़ा में एकबार फिर सांप्रदायिक तनाव ( Communal Tension in Bhilwara ) की स्थिति सामने आ गई है. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में मंगलवार देर रात दो लोगों ने 20 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. मंगलवार को हुई इस हत्या के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बीजेपी ने भी इस मुद्दे को लेकर बुधवार को बंद बुलाया है.
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
12 मई सुबह 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद
घटना के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा बाजार बंद की घोषणा को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद ( Internet Service Suspended in Bhilwara ) कर दी गई है. तनाव को देखते हुए भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है. मोदी ने कहा, 'गुरुवार, 12 मई को सुबह 6 बजे तक भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी'
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में दो लोगों ने बीती देर रात शास्त्री नगर निवासी 20 वर्षीय आदर्श तापड़िया पर हमला कर दिया.
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हंगामा
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमा हो गए. पुलिस के मुताबिक शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है, ताकि भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोका जा सके.
पिछले हफ्ते भी हुआ था तनाव
भीलवाड़ा (violence in Bhilwara) में पिछले हफ्ते भी तनाव पैदा हो गया था. शहर के सांगानेर में दो युवकों पर हमले के बाद हालात खराब हो गए. एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ, जिसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई.
ये भी देखें- Rajasthan violence: जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में हिंसा, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद