IPL Team Bus Attacked: राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के कार्यकर्ताओं ने ताज होटल के बाहर IPL मैच खेलने पहुंची दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम की बस में तोड़फोड़ की है. गुस्सा इस बात का है कि ठेके पर दूसरे राज्यों से ठेके पर बस क्यों लाए.
तोड़फोड़ करने वाले कार्यकर्ता एमएनएस की वाहतुक सेना (ट्रांसपोर्ट विंग) से जुड़े हुए हैं. उनका कहना है कि महाराष्ट्र के बाहर से ठेके के जरिए बसें लाई गई हैं जिससे दूसरे राज्य के लोगों को लाभ हो रहा है और स्थानीय लोगों का रोजगार छिन रहा है. हंगामे के दौरान MNS कार्यकर्ताओं ने बसों पर पोस्टर चिपकाए और नारेबाजी भी की. बता दें कि इस बार आईपीएल के सभी मैच महाराष्ट्र में ही होंगे. इसमें से ज्यादातर मैच मुंबई और पुणे में हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हंगामा करने वाले कई मनसे कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया है.