भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर बड़ी खुशखबरी आई है. मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं. मुकेश की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने 19 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. ईशा ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है. बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा रखा गया है.
ये भी पढ़ें : Auto blast: कर्नाटक के मंगलुरु में ऑटो ब्लास्ट का वीडियो आया सामने, पुलिस ने बताया आतंकी घटना
गौरतलब है कि 12 दिसंबर 2018 को ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल (Anand Piramal) से हुई है. ईशा, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) की इकलौती बेटी हैं. ईशा ने महज 23 साल की उम्र में पिता का हाथ बटाने के लिए रिलायंस का कारोबार संभाला था. जिसके बाद उनको अक्टूबर 2014 में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बोर्ड में जगह दी गई थी.
ये भी पढ़ें : UP News: अमरोहा में चलती बाइक पर सवार 6 लोगों का हुड़दंग, Video Viral
ईशा अंबानी की पढ़ाई और नेटवर्थ :
ईशा ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री ली है. ईशा ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. साल 2018 में Forbes ने ईशा अंबानी की दौलत 70 मिलियन डॉलर आंकी थी. अपने पिता की कंपनी रिलायंस समूह में काम करने के पहले ईशा ने नौकरी भी की थी. उन्होंने न्यूयॉर्क में कुछ समय के लिए बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम किया था.