उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)ने एक रिपोर्ट जारी की थी. जानकारी के मुताबिक, इस रिपोर्ट में दिखाया गया था कि जोशीमठ 27 दिसंबर, 2022 और 8 जनवरी, 2023 के बीच 5.4 सेमी नीचे डूब गया है. गंभीर संकट की जानकारी देते इस रिपोर्ट को लेकर से बात सामने आ रही है कि अब इसरो की यह रिपोर्ट भी 'रहस्यमय' (Mysterious) तरीके से उसकी वेबसाइट से गायब हो गई है.
ये भी पढ़ें : MP: अब कुत्ता पालने पर लगेगा टैक्स, जानें किस नगर निगम ने लिया फैसला?
जोशीमठ लैंड की यह रिपोर्ट अब एनआरएससी (NRSC) की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. वहीं इस पीडीएफ रिपोर्ट का लिंक अब काम नहीं कर रहा है. रिपोर्ट ने उत्तराखंड के चमोली जिले के पवित्र शहर में स्थिति की गंभीरता का संकेत दिया था. इसमें बताया गया कि यह क्षेत्र कुछ दिनों के अंतराल में 5 सेमी के आसपास कम हो गया.