ISRO के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के रिसर्च में चौकानेवाला खुलासा हुआ है. इसमें कहा गया है कि गुजरात के कई तटीय शहर समुद्र (sea)में समा जाएंगे.रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद समेत गुजरात के कई तटीय इलाके समुद्री कटाव (Sea Erosion) की वजह से धंस जाएंगे या डूब जाएंगे. इसरो स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के साइंटिस्ट रथीश रामकृष्णन (Scientist Ratheesh Ramakrishnan)और उनके साथियों ने मिलकर रिसर्च पेपर निकाला. इसमें बताया गया है कि गुजरात का 1052 किलोमीटर लंबा तट स्टेबल है. 110 किलोमीटर का तट कट रहा है. 49 किलोमीटर के तट पर यह ज्यादा तेजी से हो रहा है
ये भी पढे:भीड़ ने दोड़ा-दौड़ाकर पुलिस वालों को पीटा, रायफल छीनने की भी कोशिश...Video
लगातार बढ़ रहा है समुद्री जलस्तर
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि लगातार बढ़ता समुद्री जलस्तर (Sea Level Rising) और जलवायु परिवर्तन (Climate Change) इसके पीछे बड़ा कारण है. गाद यानी सेडीमेंट्स की वजह से गुजरात में 208 हेक्टेयर की जमीन बढ़ी है. लेकिन समुद्री कटाव की वजह से गुजरात ने अपना 313 हेक्टेयर जमीन खो दिया है.
ये भी देखे:ओडिशा में मकर सक्रांति के मेले में भगदड़, बच्चों समेत 12 लोग घायल, एक की मौत