यूपी चुनाव (UP Election) से पहले प्रदेश में आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे काफी बढ़ गए हैं. इस बार छापा NCR के बड़े बिल्डर अजय चौधरी (Ajay Choudhary) के ठिकानों पर पड़ा है...अजय चौधरी ACE group के चेयरमैन हैं और उन्हें संजू नागर के तौर पर भी लोग जानते हैं. अहम बात ये है कि अजय चौधरी को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बेहद करीबी माना जाता है.
ये छापेमारी आयकर विभाग की नोएडा डिवीजन ने की है. ये छापे नोएडा (Noida) के अलावा दिल्ली और आगरा में भी अजय चौधरी के ठिकानों पर पड़ रही है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ACE ग्रुप के चीफ अजय चौधरी बहुत दिनों से इनकम टैक्स के राडार पर थे. कुछ दिनों पहले इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स मिले थे, उसी के आधार पर ये छापेमारी चल रही है.
पहले माफिया खेलते थे अब योगी जेल जेल खेल रहे हैं, मेरठ में बोले पीएम मोदी
इन छापों पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि ये एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं. सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा है कि जब जब चुनाव आता है, तब-तब छापे मारने वाले अधिकारी विपक्षी दलों के नेताओं और करीबियों को प्रताड़ित करने के लिए छापे मारने लगते हैं.