Budget 2022: आम आदमी का बजट भले ही बिगड़ा हुआ हो, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिनका बजट सदाबहार है. नोएडा (Noida) में यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर आरएन सिंह (Former IPS RN Singh) के घर पिछले 3 दिन से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है.
दरअसल आरएन सिंह का बेटा अपने घर की बेसमेंट में एक प्राइवेट लॉकर फर्म चलाता है. ये लॉकर किराये पर दिए जाते हैं. आयकर विभाग ने यहां तलाशी अभियान में करोड़ों रुपये बरामद किए हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि पैसा किसका है? अभी तलाशी अभियान जारी है. इस वॉल्ट में 600 से ज्यादा लॉकर बताये जा रहे हैं.
आरएन सिंह यूपी में डीजी अभियोजन रह चुके हैं. उनका कहना है कि ये फर्म उनका बेटा चलाता है, वो कमीशन बेस पर लॉकर किराये पर देता है, उनके भी 2 लॉकर इसमें हैं लेकिन उनसे कुछ नहीं निकला.
ये भी पढ़ें| Kanhaiya Kumar in Lucknow: लखनऊ में कन्हैया कुमार पर फेंकी गई स्याही, आरोपी गिरफ्तार