Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में दोपहर अचानक मौसम सुहाना होते नजर आया. पहले तेज हवा और फिर आसमान में अचानक काले बादलों का डेरा छा गया.
इस दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश शुरु हुई. बारिश (Rain) के साथ ही दिल्लीवासियों को उसम भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: Nagpur Flood: बारिश में डूब गया शहर, स्कूलों की हुई छुट्टी-दफ्तर बंद !
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम बदलाने और तेज बारिश की आंशका जताई थी.
मौसम विभाग के मानें तो दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवा के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.