मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली (Delhi) NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश (Rain) की संभावना जताई है. IMD की मानें तो एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से रविवार से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, साथ ही तापमान में वृद्धि का भी अनुमान जताया गया.
हालांकि, सुबह और शाम लोगों को हवा के चलते ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बात अगर पंजाब और हरियाणा की करें तो यहां फिलहाल कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. IMD के मुताबिक दोनों राज्यों में तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया.