ईडी (ED) के बाद अब इनकम टैक्स (Income Tax) एक्शन मोड में है. इनकम टैक्स ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना (Jalana) में स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेड डेवलपर (Steel and Real Estate Developer) के यहां छापेमारी की है. जिसमें 390 करोड़ की बेनामी संपत्ती का पता चला है. छापेमारी में इनकम टैक्स ने 58 करोड़ रुपये कैश और 32 किलो सोना बरामद किया है. छापेमारी के दौरान मिले कैश को गिनने में 13 घंटे का वक्त लग गया.
इसे भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम के क्लब में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद एक्शन में पुलिस, 6 गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के जालना में एक कारोबारी समूह पर पिछले सप्ताह छापे मारे गए. उसके खिलाफ कथित कर चोरी की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान मिली 390 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. इस कार्रवाई को इनकम टैक्स की नासिक ब्रांच ने अंजाम दिया है. खबर है कि इस कार्रवाई में राज्य के 260 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. कुल पांच टीमें बनाई थी. साथ ही इस कार्रवाई में 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ.
इसे भी पढ़ें: Tiranga Rally: नाव पर सवार होकर तापी नदी में निकाली तिरंगा रैली, मनाया आजादी के 75 साल का जश्न
छापेमारी के दौरान मिले कैश को जालना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) के ब्रांच में ले जाकर गिना गया है. खबर के मुताबिक कैश की गिनती का काम सुबह 11 बजे शुरू हुआ. जो रात 12 बजे तक चला. इससे पहले ईडी की कार्रवाई में पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 50 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था.