अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के दौरान ITBP के जवान जरूरतमंद तीर्थयात्रियों (Amarnath Pilgrims) की मदद कर रहे हैं. ऊंचाई वाले स्थानों पर यात्रा के कारण अगर किसी तीर्थयात्री की हालत खराब हो रही है तो उन्हें ऑक्सीजन भी मुहैया करा रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra में देवदूतों की तरह उतरे फौजी, चंद घंटों में बन दिया पुल
तीर्थयात्रियों की मदद
वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे ITBP के जवान जरुरतमंद तीर्थयात्रियों की मदद करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा के लिए रविवार को 8,700 से अधिक तीर्थयात्री रवाना हुए हैं. आईटीबीपी के मुताबिक 2 जुलाई तक, ITBP ने 50 से अधिक यात्रियों को ऑक्सीजन मुहैया करवाई गई, ऑक्सीजन की कमी की वे यात्री महसूस कर रहे थे. यात्रा मार्ग में शेषनाग (12324 फीट) से महागुन टॉप (14000 फीट) तक जाने वाले रास्ते पर आईटीबीपी के जवानों का आना-जाना लगा रहता है, जहां सांस फूलने और ऊंचाई पर प्रभाव के ऐसे मामले देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna News: पटना में बुलडोजर एक्शन पर जमकर बवाल, सिटी एसपी का सिर फूटा
ITBP सालों से अमरनाथ यात्रा के दौरान इस तरह की सहायता प्रदान करती रही है. साल 2019 में भी ITBP के जवानों को खतरनाक भूस्खलन संभावित क्षेत्रों को पार करने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए खतरनाक गिरते पत्थरों से बचाने के लिए ढाल की दीवार बनाते हुए देखा गया था.