चाहे सीमा की सुरक्षा हो या आपदा में रक्षा...या फिर किसी मुश्किल हालात में फंसे लोगों को निकालने की कवायद...हमारे सैन्य जवान (Army) हर मोर्चे पर खरे उतरते हैं. अब ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुआ. जहां भारी बर्फबारी (heavy snowfall) के कारण एक गर्भवती महिला (pregnant lady) को अस्पताल (Hospital) पहुंचाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि रास्ते और गाड़ियों की आवाजाही बंद थी.
ऐसे में महिला के परिजनों ने सेना को सूचित किया और बस एक कॉल पर चिनार कॉर्प्स के जवान पहुंच गए. फिर क्या लकड़ी का स्ट्रेचर बनाया और उसपर महिला को लिटाकर अस्पताल पहुंचाया. शोपियां के जिला अस्पताल तक ले जाने के दौरान इनका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है किस तरह ये जवान कंधे पर स्ट्रेचर लादे भारी बर्फबारी के बीच बर्फ की मोटी परतों पर पैदल चलकर महिला को अस्पताल पहुंचाते हैं और उनकी जान बचाते हैं.