जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में डांगरी गांव में हुए IED ब्लास्ट में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग जख्मी हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये धमाका उस वक्त हुआ, जब रविवार की फायरिंग के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक पुलिस ने यहां से एक और IED बरामद की है. फिलहाल सुरक्षा बल (Security Forces) तलाशी अभियान (Search Operation) चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajouri Attack: जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, राजौरी में हिंदू परिवार पर आतंकी हमला, 4 की मौत
बता दें कि रविवार को हुए आतंकी हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे.