जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की सतर्कता से शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया, यहां के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में बुलगाम हयगाम में एक संदिग्ध बॉक्स दिखाई दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 52 आरआर ने इसे अपने कब्जे में ले लिया. वहीं आईईडी होने की आशंका के बाद श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया. हालांकि बाद में सुरक्षाबलों ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया.
बता दें कि बारामूला-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कश्मीर घाटी के मुख्य राजमार्गों पर सुरक्षाबलों का काफिला गुजरता रहता है. ऐसे में कई बार आतंकवादी सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाने की कोशिशें करते हैं.
इससे पहले कुलगाम जिले में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के खांदीपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया. पुलिस ने कहा कि इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया.