J&K: जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके (Ramban area) में नेशनल हाइवे के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन टनल (under construction tunnel) का हिस्सा ढहने (collapsed) से हड़कंप मच गया. गुरुवार रात हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया.
इस दौरान एक मलबे में फंसे एक शख्स को बचा लिया गया. जबकि अभी भी कईयों के फंसे होने की आशंका है. रामबन के डिप्टी कमिशनर ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस हादसे में सुरंग के सामने खड़े बुलडोजर और ट्रकों समेत कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
सुरंग में फंसे लोग कौन?
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात निर्माणाधीन सुरंग के एक ऑडिट के दौरान उसका एक हिस्सा ढह गया, और अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के हैं.