जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों ने एक बार फिर बाहरी नागरिकों को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पुलवामा (Pulwama) में 2 मजदूरों को गोली मार दी. सुरक्षाबल भी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन आतंकी तब तक फरार हो चुके थे. घायलों की पहचान शमशाद और फैजान कासरी के रूप में हुई है. दोनों पीड़ित बिहार (Bihar) के बेतिया जिले के रहने वाले हैं. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ये घटना पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके की है.
Ankita Murder Case: पहले भी वनंतरा रिजॉर्ट से गायब हुई थी लड़की, अंकिता हत्याकांड के 10 बड़े अपडेट
गैर कश्मीरियों को बना रहे निशाना
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार गैर कश्मीरियों को निशाना (Targeting non Kashmiris) बना रहे हैं. कश्मीर में टारगेट किलिंग्स की बढ़ती वारदातों से सरकारी कर्मचारी और प्रवासी मजदूर दहशत में हैं. इससे पहले 12 अगस्त को बांदीपोरा में आतंकियों (Terrorists in Bandipora) ने बिहार के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिछले 10 महीने में आतंकियों ने बिहार के 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. कश्मीर में इस साल टारगेट किलिंग (Target Killing) का पहला मामला जनवरी में सामने आया था.
Lalu Yadav in Delhi: CM नीतीश के साथ सोनिया गांधी से मिलेंगे लालू यादव, बोले- पगला गए हैं अमित शाह