Jabalpur Murder case : दिल्ली (Delhi) के महरौली के बाद अब मध्य प्रदेश (madhya Pradesh) के जबलपुर (jabalpur) से साइको किलिंग का एक और रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक जबलपुर के मेखला रिजॉर्ट में आठ नवंबर को एक आरोपी अभिजीत पाटीदार (Abhijeet Patidar) ने 25 वर्षीय अपनी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद प्रेमिका की ID से ही एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें बेड पर कंबल में ढंकी लाश पड़ी है. वीडियो में आरोपी अभिजीत कह रहा है कि 'बेवफाई नहीं करने का'. आरोपी ने तकरीबन पांच और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जिसमें वो हत्या के लिए प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराते हुए कह रहा है कि युवती उसे ब्लैकमेल करती थी.
पुलिस ने जांच के दौरान जब CCTV खंगाले तो पता चला कि छह नवंबर को अभिजीत अपनी प्रेमिका संग रिजॉर्ट पहुंचा था सात नवंबर को एक बार फिर दोनों रिजॉर्ट पहुंचे और करीब दो घंटे बाद अभिजीत कमरे से बाहर चला गया. कमरे के आसपास लंबे समय तक हलचल ना होने के चलते जब 'मास्टर की' से कमरे को खोला गया तो उसमें युवती की लाश मिली. घटना वाले दिन जब युवती की छोटी बहन ने उसे फोन लगाया तो एक युवक ने फोन उठाकर कहा कि उसने उसकी दीदी को मार दिया है.
एडिश्नल एसपी शिवेश बघेल ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है. वारदात के बाद आरोपी पांच ठिकानों को बदल चुका है. सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियो की डीटेल्स साइबर टीम को भेजी गई हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी पर सिर्फ हत्या नहीं बल्कि कारोबारियों से ठगी के भी आरोप हैं.