ओडिशा (Odisha) के श्रीजगन्नाथपुरी मंदिर (Jagannath Temple) में चूहों (rats) के आंतक से सेवादार परेशान हैं. यहां चूहे रत्न सिंहासन पर विराजमान भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath), बड़े भाई बलभद्र (Balabhadra) और बहन देवी सुभद्रा (sister Devi Subhadra) के कपड़े (clothes) कुतर दे रहे हैं. चूहों ने भगवान जगन्नाथ से जुड़ी पवित्र नागनागुनी (नाग-नागिन) रस्सी को भी कुतर दिया है साथ ही मंदिर के सामान नष्ट करते जा रहे हैं.
Joshimath sinking: जोशीमठ के बचाव के लिए महायज्ञ शुरू, पीड़ितों ने पीएम मोदी ये लगाई ये गुहार
इससे पुजारी बेहत चिंतित हैं. इनका कहना है कि चूहे देवताओं को चढ़ाए गए फूलों को खा जाते हैं और देवताओं के वस्त्र कुतर जाते हैं. उन्हें मंदिर के अंदर जानवरों को मारने या जहर देने की अनुमति नहीं है, इसलिए चूहों को जिंदा पकड़ा जाता है और बाहर छोड़ दिया जाता है. कुछ जानवर जगन्नाथ मंदिर परिसर में रहते हैं क्योंकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में बचा हुआ 'महाप्रसाद' मिल जाता है. कुछ दिनों पहले तक यहां से चूहे गायब हो गए थे, लेकिन एक बार फिर चूहों का आतंक बढ़ा है. मंदिर के प्रशासक जितेंद्र साहू ने कहा है कि श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) चूहों के खतरे से वाकिफ है और घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि लकड़ी से निर्मित देवी-देवताओं की मूर्तियों को नियमित रूप से चंदन और कपूर से पॉलिश किया जाता है