जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के 14वें उपराष्ट्रपति (Vice President) बन गए. राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल (Durbar Hall of Rashtrapati Bhavan) में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ (Oath of Office and Secrecy) दिलाई. धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: Mask Fine in Delhi: दिल्ली में मास्क न पहनने पर होगी सख्त कार्रवाई, देना होगा जुर्माना
इससे पहले जगदीप धनखड़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के स्मारक गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बापू (Bapu) के स्मारक पर जाने के बाद धनखड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'पूज्य बापू को श्रद्धांजलि देते हुए राजघाट की शांत भव्यता में भारत की सेवा में तत्पर रहने के लिए अपने आप को धन्य एवं प्रेरित महसूस किया.'
इसे भी पढ़ें: Ujjain News: महाकाल के दरबार में बीजेपी कार्यकर्ताओं का 'तांडव', देखिए Video
बता दें कि 6 अगस्त को संपन्न हुए उपराष्ट्रपति के चुनाव में कुल 725 सांसद ने वोट दिया. इसमें 710 मत वैध और 15 वोट अवैध पाये गए. इस में जगदीप धनखड़ को 525 और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले थे. खास बात ये है कि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ एक ही राज्य के हैं.