दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हुई हिंसा (Jahangirpuri violence) के मामले में बुधवार को MCD और प्रशासन सख्त हो गया. बुधवार की सुबह होते ही अवैध निर्माणों (illegal construction) पर बुलडोजर चला प्रशासन ने इसकी तैयारी पहले ही कर रखी थी.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
इलाके में अतिक्रमण हटाने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पैरामिलिट्री फोर्सेस (paramilitary forces) को जमीन से लेकर छतों तक हर जगह तैनात किया गया था. सुरक्षाबलों ने इलाके में फ्लैगमार्च भी किया. ताकि किसी भी प्रकार से कोई अनहोनी ना होने पाए. इस पूरे एक्शन में जहां नजर गई वहां तक पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान नजर आए.
सुबह से हटाने लगे सामान, बुलडोजर की एंट्री
बुलडोजर (bulldozer)आने के बारे में सुनते ही लोगों ने सड़कों से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. जो हाथ आया, जितना हाथ आया, लोग उसे समेट लेना चाहते थे. इनमें से ज्यादातर लोग कबाड़ का काम करते हैं. भारी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर की एंट्री हुई. प्रशासन ने 9 बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण पर कार्रवाई करना शुरू किया. बुलडोजर ने अपना काम शुरू किया तो मकान, झुग्गियां और दुकानें जो सामने आया सब धराशाई हो गए. बुलडोजर के पंजे के आगे पाई-पाई जोड़कर खड़े किए सपनों के आशियाने ध्वस्त होते चले गए.
मंदिर और मस्जिद के पास कार्रवाई
प्रशासन का बुलडोजर मंदिर और मस्जिद (Mosque) के पास भी नहीं रुका. जहांगीरपुरी की मस्जिद के बाहर बने चबूतरे को भी तोड़ दिया गया. हांलाकि, मस्जिद के मुख्य निर्माण का नुकसान नहीं पहुंचाया गया. मस्जिद के पास बने अवैध निर्माण को ही ध्वस्त किया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान पर लगी रोक
सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने जमीअत उलेमा-ए-हिन्द (Jamiat Ulema-e-Hind) की याचिका पर सुनवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने MCD को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बुलडोजर का पंजा चलता रहा. MCD के एक्शन के बाद SC ने कहा कि तुरंत कोर्ट का आदेश प्रशासन को पहुंचाया जाए. कोर्ट ने रजिस्ट्रार को ये जानकारी निगम तक पहुंचाने के आदेश दिए. कोर्ट के ऑर्डर के करीब 2 घंटे बाद दिल्ली नगर निगम ने कार्रवाई को रोक दिया.
मलबे से निकला पोस्टर- मेरा भारत महान!
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जब एक मुसलमान के घर के हिस्से को बुलडोजर ने ध्वस्त किया तो एक पोस्टर निकला, जिसपर लिखा था मेरा भारत महान! सोशल मीडिया पर ये पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है. इस कार्रवाई में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर भी मलबे में अपना अस्तित्व खोती नजर आई.