दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri Violence) के बाद अवैध अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई ने स्थानीय लोगों को डरा दिया है. बुधवार सुबह अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) को बुलडोजर ने ध्वस्त किया, तो देर शाम स्थानीय लोगों ने खुद ही मंदिर का अतिक्रमण (Temple Encroachment) हटाने का काम शुरू कर दिया है. जहांगीरपुरी में स्थानीय निवासी और मंदिर प्रशासन के लोगों ने सड़क किनारे बनी मंदिर की जालियों को खुद ही हटा दिया.
दरअसल, राजनीतिक दल लगातार MCD के बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे थे और कह रहे थे कि दिल्ली MCD ने एक तरफा कार्रवाई की है.
ये है पूरा मामला
दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका उस वक्त चर्चा में आ गया जब शनिवार शाम हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकल रही शोभायात्रा पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. बुधवार को जहांगीरपुरी में नगर निगम (Municipal council) की टीम ने अवैध कब्जों पर कार्रवाई की. इस दौरान बुलडोजर ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है.