बुधवार सुबह आए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बावजूद जहांगीरपुरी (Jahangirpuri violence) में MCD के बुलडोजर काफी देर तक अवैध निर्माण (illegal construction) को गिराते रहे...जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ. हालांकि बाद में खुद CJI एनवी रमना ने इस पर नाराजगी जताई. उन्होंने रजिस्ट्रार को कहा कि वो कोर्ट का आदेश MCD, दिल्ली पुलिस और मेयर तक पहुंचाएं और एक्शन तुरंत रोका जाए.
ये भी पढ़ें । Jahangirpuri violence: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम रोक, कोर्ट ने कहा- बनाए रखें यथास्थिति
बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद मेयर और निगम के आयुक्त ने भी कार्रवाई रोकने का दावा किया लेकिन तस्वीरें बता रही थी कि मस्जिद के पास अतिक्रमण को तोड़ने का काम जारी था. वहां मौजूद अधिकारी आदेश की कॉपी न मिलने का हवाला देते रहे. दूसरी तरफ CPM नेता वृंदा करात (Brinda Karat) कोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर मौके पर पहुंची और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक से बातचीत की.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
वृंदा करात ने बुलडोजर एक्शन पर रोक ना लगाने को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया. बकौल करात सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 10: 45 पर कार्रवाई रोकने का आदेश दिया लेकिन उसका पालन नहीं किया गया. नॉर्थ एमसीडी के आयुक्त संजय गोयल का कहना है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में देर से पता चला. उनका कहना था कि वो पहले आदेश पढ़ेंगे फिर उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे. ख़बर है कि बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध कर रहे एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. हालांकि बाद में हंगामे के बाद बुलडोजर को रोक दिया गया.