दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Violence) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हुई हिंसा को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जिसे मददगार समझ रही थी वो शख्स जहांगीरपुरी हिंसा का कथित मुख्य साजिशकर्ता निकला है. हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता तबरेज खान (Tabrej khan) समेत तीन और आरोपियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार किया.
सूत्रों के मुताबिक, तबरेज का नाम दिल्ली दंगो (Delhi Riots) में भी सामने आया. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद तबरेज कई बार पुलिस के साथ नजर चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए निकाली गई तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में भी शामिल था. तिरंगा यात्रा निकालने में वह सबसे आगे रहा था. तबरेज पुलिस के साथ हिंसा से प्रभावित इलाके में घूमकर लोगों से शांति की अपील करता था.
तबरेज के अलावा जिन लोगों की पहचान हुई है, उनकी पहचान अनाबुल और जलील के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तबरेज नगर निगम के चुनाव की तैयारियों में जुटा था. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जब जहांगीरपुरी में डीसीपी (DCP) उषा रंगरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं तब तबरेज डीसीपी के बिलकुल बगल वाली कुर्सी पर बैठा था. इस दौरान वो इलाके में सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहा था. साथ ही पुलिस से इलाके से फोर्स हटाने की गुजारिश कर रहा था.