दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri violence) में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हुई हिंसा के मामले में नया वीडियो सामने आया है. ये CCTV फुटेज हिंसा से एक दिन पहले यानी 15 अप्रैल की रात 2 बजकर 11 मिनट का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोगों को लाठी-डंडे जमा करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है और पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वीडियो में दिख रहे लोग किस मकसद से लाठी-डंडे जमा कर रहे थे.
Gujarat पहुंचे मॉरीशस के पीएम Pravind Kumar Jugnauth
इस वीडियो के आधार पर सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या जहांगीरपुरी हिंसा एक साजिश थी ?
बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें 21 बालिग और 3 नाबालिग शामिल हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हिंसा के पीछे साजिश रची गई थी. अब इस हिंसा से एक दिन पहले का वीडियो भी इसी तरफ इशारा कर रहा है.
UP News: ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ पर योगी सरकार निपटेगी आवारा पशुओं की समस्या से