जहांगीरपुरी हिंसा मामले (Jahangirpuri clash) में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने दिल्ली पुलिस (Delhi {Police) को चेतावनी दी है. विहिप ने कहा कि यदि हिंसा के संबंध में उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो संगठन दिल्ली पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेगा.
ये भी पढ़ें । Amrapali Home Buyers:सुप्रीम कोर्ट ने दी होम बायर्स को राहत,बिना फ्लैट मिले कर्ज नहीं वसूलेंगे बैंक
दरअसल, दिल्ली पुलिस द्वारा बिना अनुमति के जुलूस (Procession) निकालने पर आयोजकों पर FIR करने के बाद विहिप की ये तीखी प्रतिक्रिया सामने आई. इसी कड़ी में परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दिल्ली पुलिस ने भारी गलती की.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बंसल ने ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस 'इस्लामिक जिहादियों' के आगे झुक गई है. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के संबंध में दिल्ली पुलिस ने विहिप के स्थानीय नेता प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा पर पथराव की घटना सामने आई जिसके बाद इलाके में कई झड़पें हुईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए. फिलहाल दिल्ली की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. वहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित करने की भी मांग की गई है.