आप कई बार धर्म के नाम पर लोगों को ठगने वाले अय्याश बाबाओं की कहानी सुन चुके हैं. ऐसा ही एक अय्याश जलेबी बाबा फिर से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल सेक्स स्कैंडल मामले में दोषी करार दिए गए बिल्लूराम उर्फ अमरपुरी (Jalebi Baba Jailed for 14 years) को कोर्ट ने 14 साल की सजा सुनाई है.
जबेली बाबा पर 120 से अधिक महिलाओं के रेप (Rape) और ब्लैकमेल करने का आरोप था. हरियाणा के टोहना कस्बे के रहने वाले बिल्लूराम उर्फ जलेबी बाबा इलाज के बहाने महिलाओं को नशीली दवा खिलाकर उनसे रेप करता था और मोबाइल से वीडियो बनाकर उन्हें ब्लेकमेल (Blackmail) करता था.
यहां भी क्लिक करें: Viral Video: कैमरे में कैद निर्मम हत्या, पीट-पीटकर दो लोगों को मार डाला