तमिलनाडु स्थित मदुरै(Madurai) के अवनियापुरम गांव में रविवार से जल्लीकट्टू (jallikattu)2023 का आयोजन शुरू हो गया है. मदुरै के तीन गांवों में इसका आयोजन किया जाना है. 16 जनवरी को पलमेडु और 17 जनवरी को अलंगनाल्लुर (alanganallur)में जल्लीकट्टू खेला जाएगा.इससे पहले 7 जनवरी को मदुरै जिला प्रशासन ने इसी महीने होने वाले 'जल्लीकट्टू' के लिए गाइडलाइंस जारी की थी. रविवार सुबह ही अवानियापुरम में बैलों के साथ खेले जाने वाले इस खेल को शुरू कर दिया गया.
ये भी पढे:जोशीमठ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कुछ हिस्से 2.2 फीट तक धंसे
सुरक्षा के पूरे इंतजाम
मदुरै के जिला कलेक्टर (District Collector)अनीश शेखर ने बताया, "अवनियापुरम में हमने जल्लीकट्टू के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबंध किए हैं. खिलाड़ियों के साथ ही सांडों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है. दर्शक भी सुरक्षित रहें, इसलिए जहां बैलों के साथ खेल खेला जाता है वहां 3 स्तर की बैरिकेंडिंग(barricading) लगाई गई है."
ये भी देखे: आतंकियों ने अपनाई ‘आफताब ट्रिक’, लाश के किए 3 टुकड़े, खरीदा फ्रिज